Last Updated: Friday, November 23, 2012, 14:19
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड की पुलिस ने आज बताया कि करीब नौ वर्ष पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकाप्टर के मलबे से दो शवों को बरामद किया गया है। इनमें एक शव ब्रिटेन के एक पर्यटक का है जबकि दूसरा न्यूजीलैंड के पायलट का। मलबे को बुधवार को सुदूरवर्ती फियोर्डलैंड नेशनल पार्क के उपर से उड़ते हुए दूसरे हेलीकाप्टर में सवार लोगों ने देखा।
घटनास्थल का दौरा करने के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि हजेज 500 हेलीकाप्टर जनवरी 2004 में मनोरम स्थलों का दृश्य देखने के दौरान लापता हो गया जिसमें ब्रिटेन के हन्ना टिमिंग्स (28) और स्थानीय पायलट कैम्पबेल मोंटगोमरी (27) सवार थे।
क्वींसटाउन से प्रस्थान करने के बाद हेलीकाप्टर खराब मौसम के कारण लापता हो गया और इस हफ्ते तक झाड़ियों में गुम रहा जबकि उस वक्त व्यापक पैमाने पर उसकी खोज हुई थी। पुलिस ने कहा कि शवों को बरामद कर लिया गया है और मामले को डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 14:19