न्यूजीलैंड में रेप केस में फंसे तीन भारतीय बरी

न्यूजीलैंड में रेप केस में फंसे तीन भारतीय बरी

मेलबर्न : न्यूजीलैंड में दो साल पहले एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में तीन भारतीय आरोपियों को हैमिल्टन की एक अदालत ने बरी कर दिया है। अदालत ने इन तीनों को फौरन भारत वापस भेजे जाने का भी आदेश दिया है। हरविंदर सिंह (22), कमलजीत सिंह (27) और सुमित वेरमानी (26) पर 2011 में 19 वर्षीय एक लड़की का बलात्कार करने का आरोप लगाया गया था।

गौरतलब है कि हैमिल्टन में एक प्रसिद्ध रेसिंग कार्यक्रम में इन तीनों लोगों की शिकायतकर्ता से मुलाकात हुई थी। इन लोगों ने उसे एक पार्टी में बुलाया था। शिकायतकर्ता ने उसी रात अपने साथ बलात्कार होने का दावा किया था। रेडियो न्यूजीलैंड की खबर के मुताबिक हैमिल्टन हाई कोर्ट की सात न्यायाधीशों की एक जूरी ने यह फैसला सुनाया।

जूरी ने इन तीनों भारतीयों को दोषी नहीं पाया। वहीं, अमिर चंद नाम के चौथे आरोपी को पिछले हफ्ते आरोपमुक्त किए जाने के फौरन बाद स्वदेश भेज दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 30, 2013, 17:15

comments powered by Disqus