न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में एक और तूफान का खतरा

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में एक और तूफान का खतरा

न्यूयार्क : अमेरिका का पूर्वी तट भीषण तूफान सैंडी से अभी ठीक से उबरा भी नहीं था कि न्यूयार्क और न्यू जर्सी में एक और तूफान आने की आशंका प्रबल हो गयी है। इस तूफान को ‘‘ नोरस्टर ’’ नाम दिया गया है। इसके गुरूवार की सुबह तक न्यूयार्क सिटी पहुंचने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने आशंका जतायी है कि कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हिमपात भी हो सकता है। इसके साथ ही तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। हालांकि इस तूफान के संबंध में कोई चेतावनी नहीं जारी की गयी है लेकिन लोगों को सलाह दी गयी है कि वे निचले इलाकों से परहेज करें। न्यूयार्क में इस तूफान को लेकर एहतियात बरता जा रहा है। ब्लूमबर्ग के अनुसार लोगों को भी खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहने को कहा गया है। विमानन कंपनियों ने न्यूयार्क की 770 उड़ानों को रद्द कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 00:10

comments powered by Disqus