Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 06:36
न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आत्मघाती हमलों की साजिश रचने के मामले में एक अमेरिकी नागरिक को आतंकवाद से जुड़े कई आरोपों का दोषी करार दिया गया है।
पाकिस्तान में संचालित आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षण लेने वाले आदिस मेदुनजनीन (28) को ब्रुकलिन की एक अदालत ने चार सप्ताह की सुनवाई के बाद दोषी करार दिया है। वह क्वींस का निवासी है।
अमेरिकी जिला न्यायाधीश जॉन ग्लीसन आगामी सात सितंबर को उसे सजा सुनाएंगे। उसे उम्रकैद की सजा दी जा सकती है।
मेदुनजनीन और उसके दो साथियों सहित अब तक कुल सात लोगों को न्यूयॉर्क शहर में विस्फोट करने के साजिश से जुड़े मामले में दोषी करार दिया जा चुका है।
अदालती आदेश पढ़े जाने के समय मेदुनजनीन वहां अपने परिवार के साथ मौजूद थे। इस दौरान उसने अपने हाथों को उठाकर दुआ भी मांगी।
अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक बोस्निया मूल का अमेरिकी नागरिक मेदुनजनीन और उसके दो साथियों नजीबुल्ला जाजी और जरीन अहमदजई ने सितंबर, 2009 में न्यूयॉर्क शहर में आत्मघाती विस्फोटों की साजिश रची थी। उसके इन दोनों साथियों को इस मामले में पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है।
आत्मघाती हमलों की साजिश नाकाम होने के बाद मेदुनजनीन ने व्हाइटस्टोन एक्सप्रेसवे पर अपनी कार के जरिए आतंकवादी हमले का प्रयास किया।
अमेरिकी एटॉर्नी लॉरेटा लिंच ने कहा कि मेदुनजनीन ने अपने कट्टरपंथ के सफर में क्वींस से पाकिस्तान गया और फिर न्यूयॉर्क में आतंकवादी हमलों के लिए लौटा।
राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की सहायक एटॉर्नी जनरल लीजा मोनाको ने कहा, मेदुनजनीन अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 की घटना के बाद दूसरा सबसे बड़ा हमला करने की साजिश में सक्रिय और अपनी मर्जी से शामिल होने वाला सदस्य था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 12:06