न्यूयॉर्क में 29 सितंबर को मिलेंगे मनमोहन सिंह और नवाज शरीफ

न्यूयॉर्क में 29 सितंबर को मिलेंगे मनमोहन सिंह और नवाज शरीफ

न्यूयॉर्क में 29 सितंबर को मिलेंगे मनमोहन सिंह और नवाज शरीफन्यूयॉर्क/इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 29 सितंबर को न्यूयॉर्क में अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे। सिंह और शरीफ की मुलाकात न्यूयॉर्क के उसी होटल में होगी जहां भारतीय प्रधानमंत्री अपने अमेरिका दौरे के समय ठहरेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 68वें सत्र में शिरकत के लिए न्यूयॉर्क जाने वाले सिंह और शरीफ की मुलाकात 29 सितंबर की सुबह होगी।

इस बीच, पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है, यूएनजीए के 68वें सत्र के इतर शरीफ और उनके भारतीय समकक्ष सिंह की बहु-प्रतिक्षित मुलाकात का कार्यक्रम तय हो गया है। मैनहटन के जिस होटल में भारतीय प्रधानमंत्री ठहरेंगे, वहां नाश्ते पर दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात होगी। बहरहाल, नाश्ते पर होने वाली मुलाकात के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।

‘दि न्यूज’ की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आमने-सामने की बातचीत के अलावा दोनों नेताओं के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता भी होगी। रिपोर्ट में कहा गया, कल (मंगलवार को) न्यूयॉर्क पहुंच रहे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का यह आखिरी कार्यक्रम होगा जबकि सिंह इसके अगले दिन वॉशिंगटन पहुंचेंगे जहां से न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले भोज पर व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी मुलाकात होगी। ‘दि न्यूज’ की रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान और भारत के संबंधों में तनाव की पृष्ठभूमि में होने जा रही दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है । (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 20:52

comments powered by Disqus