`पक्षियों का शिकार भारत-पाक में तनाव की वजह`

`पक्षियों का शिकार भारत-पाक में तनाव की वजह`

इस्लामाबाद : एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में अरब शाही परिवारों के सदस्यों द्वारा संकटग्रस्त प्रजाति के हुआबारा बस्टर्ड (उड़ने वाला सबसे भारी पक्षी) नामक पक्षी का शिकार भारत-पाक के बीच तनाव का एक कारण है। सीमा सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की शिकायत की है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, सीमावर्ती इलाकों में शिकार ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव पैदा कर दिया है।

सीमा के समीप किसी भी तरह की गोलीबारी नियमों का उल्लंघन है और भारतीय सीमा सुरक्षा ने पाकिस्तानी अफसरों के सामने इसके लिए विरोध दर्ज कराया था।

सोमवार को सीमा सुरक्षा बलों ने इस मसले पर चर्चा के लिए अटारी में पाकिस्तानी अफसरों के साथ बैठक की। पिछले सप्ताह भारत के जैसलमेर स्थित नाचना की पिछली ओर से गोलीबारी की आवाजें सुनाई दी थीं।

कुछ दिन पहले शाहगढ़ बुल्ज के नजदीकी इलाके में गोलीबारी हुई थी। इन घटनाओं के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी अफसरों को अपना विरोध जताते हुए टिप्पणी भेजी थी। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, January 2, 2013, 15:50

comments powered by Disqus