Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 20:10
मास्को : मौत को हराने की आस और नामुमकिन बातों पर यकीन करने के एक अजीबोगरीब मामले में रूस की एक शिक्षिका ने अपने पति की सिर कटी लाश को इस उम्मीद में तीन साल तक घर में रखा कि वह फिर से जीवित हो जाएंगे।
यरोस्लाव प्रांत के जांचकर्ताओं ने बताया कि प्लास्टिक से लपेटा यह शव जुलाई में सेमिब्रातोवो के एक गांव में मिला। शव का सिर और एक हाथ गायब था। यह व्यक्ति एक पेंटेकोस्टल मिशनरी थे और उनकी मौत वर्ष 2009 में किसी बीमारी की वजह से हुई थी।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी रिया नोवोस्ती के अनुसार इस महिला ने पति के फिर से जीवित होने की उम्मीद में अपने पांच बच्चों के साथ एकांत जीवन जीना शुरू कर दिया।
महिला अपने पति की मौत को स्वीकार नहीं कर पा रही थीं और उन्होंने बच्चों से कहा था कि उनके पिता फिर से जिंदा होंगे। उन्होंने बच्चों को इस शव से बात करने और उसे मांस खिलाने को कहा था। मामले की जानकारी तब हुई, जब यह परिवार किसी दूसरी जगह रहने जा रहा था। महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 20:10