Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 18:43
स्टाकहोम : स्वीडन में एक पति ने ईर्ष्या के चलते कथित रूप से अपनी पत्नी के होठ काट दिये क्योंकि उसका मानना था कि उसकी युवा पत्नी का किसी और के साथ चक्कर चल रहा है।
स्वीडन के दैनिक समाचार पत्र एफतोनब्लादेत ने इस मामले के एक नजदीकी सूत्र के हवाले से कहा, वह उसका होठ काटकर खा गया। सूत्र ने कहा, ऐसा नहीं लगता कि उसे इसका अफसोस है। उसका मानना है कि उसकी पत्नी ने ही उसे आहत किया है।
खबर के अनुसार व्यक्ति स्वीडन के प्रतिष्ठित कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट में एक सहायक प्रोफेसर है। उसे हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया है। महिला के वकील इंगेला एकमैन हेसियस ने कहा, महिला की मानसिक और शारीरिक हालत निश्चित रूप से ठीक नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 18:43