Last Updated: Friday, July 20, 2012, 15:12
लंदन : मैनचेस्टर शहर में एक यहूदी बस्ती में बम हमला करने की साजिश उस समय नाकाम हो गई जब इसे रचने वाले पति पत्नी आपसी कलह में उलझ पड़े। इस मामले में पत्नी को दोषी ठहराया जा चुका है।
अभियोजक बॉबी चीमा ने कल मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में कहा कि 33 वर्षीय मोहम्मद साजिद खान और उसकी 38 वर्षीय पत्नी शास्ता के बीच गत जुलाई में घर पर इतना झगड़ा हुआ कि मारपीट की नौबत आ गई। मोहम्मद ने अपने श्वसुर पर हमला कर दिया और पुलिस बुलानी पड़ गई।
बॉबी के अनुसार, शास्ता के एक भाई ने अधिकारियों को बताया कि मोहम्मद, एक आतंकवादी है। शास्ता ने भी अपने पति की आतंकी गतिविधियों का खुलासा किया लेकिन कहा कि उसका उससे कोई लेनादेना नहीं है।
घर की तलाशी लेने पर पुलिस को सिर कलम करने वाले वीडियो, अलकायदा से जुड़ी प्रचार सामग्री, बम बनाने की गाइड, सुरक्षा उपकरण, सिरिंज, पेरॉक्साइड, ब्लीच और बिजली के उपकरण मिले।
उनका कंप्यूटर रिकॉर्ड देखने पर और भी चौंकाने वाली जानकारी मिली। कुछ टिप्पणियों का भी पता चला जो मैनचेस्टर के यहूदी समुदाय के पतों और आग्नेयास्त्रों से संबंधित थीं।
शास्ता खान की कार के उपग्रह नौवहन (सैटेलाइट नेवीगेशन) से पता चला कि वह लोग कई बार यहूदी इलाकों में गए थे।
खुद को बेकसूर बताते हुए शास्ता गुरुवार को अदालत में दोषी ठहराए जाने के बाद रो पड़ी। उस पर आतंकवाद के लिए उपयोगी जानकारी रखने के दो आरोप तथा आतंकवाद की तैयारी करने का एक आरोप लगाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 15:12