Last Updated: Monday, May 7, 2012, 14:04
रियाद : सउदी अरब में आज अपनी पत्नी की हत्या करने वाले एक नागरिक का सिर कलम कर दिया गया।
गृह मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया कि अब्दुल्लाह अदावी ने अपनी पत्नी रिहाब हरिथी का उस समय गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था, जब वह सो रही थी। अदावी को दक्षिण के जिजान में मौत की सजा दी गई।
इसके साथ ही इस वर्ष सउदी अरब में मौत की सजा पाने वालों की संख्या 24 हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 19:36