Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 20:22
कुआलालंपुर : मलेशियाई महिलाओं के एक समूह ने कहा है कि पति की ओर से जबरन यौन संबंध बनाने अथवा अन्य अवांछित हरकतें करने को कानून में बलात्कार की श्रेणी में रखा जाए। ‘ज्वाइंट एक्शन ग्रुप फार जेंडर इक्वालिटी’ (जैग) की ओर से यह सुझाव उस वक्त दिया गया है जब प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने महिलाओ के पक्ष में कानूनी संशोधन करने की वादा किया है।
इस समूह में महिलाओं से जुड़े नौ संगठन शामिल हैं। जैग ने कहा कि देश में बलात्कार विरोधी कानून में मौजूदा समय के अनुसार संशोधन होना चाहिए। समूह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बैठक की मांग करने की योजना बनाई है। इस बैठक में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 20:22