Last Updated: Tuesday, September 27, 2011, 04:07
एयर इंडिया वन के विमान से : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को अपना 79 वां जन्मदिन मनाया. यह चौथा मौका है जब प्रधानमंत्री ने अपना जन्मदिन एयर इंडिया वन के विमान में मनाया. संयुक्त राष्ट्र से लौट रहे सिंह ने विमान में मौजूद पत्रकारों के समक्ष केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
कार्यक्रम में नयापन लाने के लिए पत्रकारों ने सवाल-जवाब को विराम दे दिया और अपनी-अपनी कलम रख दीं. उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद एक-एक कर सभी ने प्रधानमंत्री से हाथ मिलाया. करीब 30 पत्रकारों के दल में सबसे छोटी और असम की महिला पत्रकार ने प्रधानमंत्री से सबसे पहले हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामना दी और एक ग्रीटिंग कार्ड भी दिया जिस पर सभी पत्रकारों के हस्ताक्षर थे.
एक और आश्चर्य की बात यह रही कि इस तरह के सार्वजनिक आयोजनों से अक्सर बचने वाले संकोची प्रधानमंत्री ने पूछा, ‘केक कहां है.’ उनके इस सवाल के साथ ही एक चॉकलेट केक लाया गया. इसके बाद जन्मदिन मना रहे प्रधानमंत्री ने पत्रकारों की तालियों की गड़गड़ाहट और ‘आपको जन्मदिन मुबारक हो’ की गूंज के बीच केक काटा. यह पहला मौका था जब प्रधानमंत्री ने मीडिया समूह के बीच केक काटा.
प्रधानमंत्री ने केक का एक छोटा सा टुकड़ा खुद लिया और पत्रकारों ने भी केक का लुत्फ उठाया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपनी पत्नी गुरशरण कौर, बेटी उपिंदर, पोते, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, मुख्य सचिव टी के ए नायर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अपने केबिन में केक काटा था.
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 27, 2011, 11:25