Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 10:56
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पद छोड़ने को लेकर अटकलों के बीच उनके प्रवक्ता ने कहा है कि राष्ट्रपति केवल अपने चिकित्सकीय परीक्षणों के लिए दुबई गए हैं। इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘मेमोगेट’ कांड के बाद सेना के बढ़ते दबाव के कारण जरदारी पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस आशय की खबरों को प्रवक्ता फरहातुल्ला बाबर ने ‘पूर्णत: कपोलकल्पित’ बताया।
अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ के ब्लॉग ‘द केबल’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सेना के शक्तिशाली जनरल की ओर से बढ़ते दबावों के कारण अपने इलाज के लिए दुबई गए जरदारी वापस नहीं आएंगे। वहीं से अपना पद त्याग देंगे। राष्ट्रपति भवन ने कहा कि मीडिया के कुछ हलकों में राष्ट्रपति की गतिविधियों और कामकाज को लेकर आ रही खबरें काल्पनिक, कपोलकल्पित और झूठी हैं। जरदारी प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी, सीनेट के अध्यक्ष फारूक नाइक और गृहमंत्री रहमान मलिक के साथ बैठक करने के बाद दुबई गए हैं।
बाबर ने राष्ट्रपति के निजी चिकित्सक के हवाले से कहा कि सभी नियमित जांच होनी हैं जो जरदारी की हृदय संबंधी समस्या से जुड़े हुए हैं। जरदारी के करीबी सूत्रों ने ‘जिओ न्यूज’ को बताया कि खराब स्वास्थ्य के कारण उनके इस्तीफा देने की बातें गलत हैं और चिकित्सा जांचों के बाद उनके पाकिस्तान लौट आने की संभावना है। चैनल ने उसके बाद दुबई के अस्पताल के डॉक्टरों के हवाले से कहा कि जरदारी की प्राथमिक जांच से पता चला कि चिंता की कोई बात नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 7, 2011, 16:28