Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 18:44
तेहरान : अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच ईरान के एक प्रमुख सांसद ने रविवार को कहा कि उनका देश अपने परमाणु कार्यक्रम को किसी भी तरह से नहीं रोकेगा।
विदेश नीति मामलों की संसदीय समिति के प्रमुख अलादीन बोरूजेरदी ने कहा, संसद सरकार को इस बात की कभी इजाजत नहीं देगी कि वह अपनी परमाणु नीति से एक कदम भी पीछे हटे।
उनका यह उस वक्त आया है कि जब ईरान और सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्यों तथा जर्मनी के बीच इस विवादास्पद मामले पर वार्ता प्रस्तावित है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 00:14