'परमाणु तकनीक तक पहुंच चाहता है पाक' - Zee News हिंदी

'परमाणु तकनीक तक पहुंच चाहता है पाक'




इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि उनका देश असैन्य परमाणु तकनीक तक पहुंच बनाने के लिए प्रयास जारी रखेगा क्योंकि भारत के साथ किसी भी तरह के सामरिक असंतुलन से क्षेत्र में अस्थिरता आ सकती है।

 

गिलानी ने कहा, हमने अमेरिका के साथ पहले भी असैन्य परमाणु तकनीक को लेकर बात की थी। हम क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान के साथ संतुलन बनाए रखना चाहते हैं। अगर संतुलन नहीं होगा तो क्षेत्र में स्थिरता भी नहीं होगी। परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोल रवाना होने से पहले गिलानी ने सरकारी मीडिया से कहा, हमने पहले भी इस बारे में बात की है और आगे भी अपनी मांग जारी रखेंगे क्योंकि इसकी हमें जरूरत है।

 

उन्होंने कहा, पाकिस्तान असैन्य परमाणु तकनीक तक पहुंच बनाना चाहता है। यह हमारे विकास के लिए जरूरी है। गिलानी ने कहा कि सोल में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की जाएगी। उनके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिलने की संभावना है। गिलानी के साथ विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भी सोल पहुंच रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 25, 2012, 17:33

comments powered by Disqus