Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 11:43
तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद और अन्य ईरानी अधिकारी तेहरान यात्रा पर आ रहे तुर्की के प्रधानमंत्री रेकेप तायिप इरदोगन से अपने विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम एवं सीरिया संकट पर बातचीत कर सकते हैं।
इरदोगन बुधवार को दक्षिण कोरिया से तेहरान पहुंचे। दक्षिण कोरिया में उन्होंने परमाणु सुरक्षा शिखरवार्ता में भाग लिया और राष्ट्रपति बराक ओबामा से बातचीत भी की।
अमेरिका और उसके मित्र देशों ने ईरान पर परमाणु हथियार एकत्रित करने का आरोप लगाया है जिसे तेहरान ने खारिज किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 17:13