Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 16:36
बीजिंग : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि उनका देश ईरान की ओर से परमाणु प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण इस्तेमाल का समर्थन करता है। गिलानी ने यह बात अंतरराष्ट्रय प्रतिबंधों का सामना कर रहे ईरान के साथ उर्जा और व्यापार संबंधों में बढ़ोतरी का समर्थन करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ईरान के साथ विशेष रूप से उर्जा और व्यापार के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा कि ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना के मूर्त रूप लेने से सहयोग का नया रास्ते खुलेंगे।
गिलानी ने कहा, पाकिस्तान ईरान के साथ व्यापारिक संबंध बढ़ाना चाहता है। उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाकर पांच अरब डॉलर करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ईरान की ओर से परमाणु प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण इस्तेमाल का पाकिस्तान समर्थन करता है।
उन्होंने यह विचार ईरानी उप राष्ट्रपति मोहम्मद जवाद मोहम्मदीजादा से बातचीत के दौरान कही। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बोआओ में सोमवार को होने वाली बोआओ फोरम फॉर एशिया सम्मेलन से पहले हुई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 22:06