परमाणु हथियार बना रहा है ईरान : नेतन्याहू

परमाणु हथियार बना रहा है ईरान : नेतन्याहू

परमाणु हथियार बना रहा है ईरान : नेतन्याहू
मास्को : इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि ईरान छह-सात महीनों में परमाणु हथियार बनाने में सक्षम होगा। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक उन्होंने एक चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वे परमाणु हथियार बनाने से मात्र 20 गज की दूरी पर हैं और आप उन्हें उनका लक्ष्य हासिल नहीं करने दे सकते क्योंकि इसके अविश्वसनीय परिणाम होंगे।

नेतन्याहू ने अमेरिका में बनी `इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स` फिल्म को लेकर दुनियाभर में हुए दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि ईरान का नेतृत्व अविश्वसनीय रूप से कट्टर है। यह वैसी ही कट्टरता है जैसी आपने आपके दूतावासों पर हमलों में देखी। उन्होंने कहा कि वह उन वक्तव्यों से सहमति नहीं रखते जिनमें कहा जा रहा है कि ईरान के परमाणु हथियारों से मध्य पूर्व में स्थिरता आएगी। उन्होंने कहा कि यह सोच मानवीय मूर्खता का नया मानक है।

इजरायल, अमेरिका व कई अन्य पश्चिम यूरोपीय देशों को संदेह है कि ईरान असैनिक परमाणु परियोजना के नाम पर परमाणु हथियार कार्यक्रम चला रहा है। ईरान ने इन आरोपों से इंकार किया है और उसका कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यो के लिए है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 11:51

comments powered by Disqus