Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 00:30
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को तुरंत गिरफ्तार करने के लिये इंटरपोल को स्मरण पत्र भेजा है। उन्हें वर्ष 2007 में हुये बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में ‘भगोड़ा घोषित’ किया जा चुका है।
वरिष्ठ लोक अभियोजक चौधरी जुल्फीकार अली ने कहा कि पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने इंटरपोल को एक और पत्र भेजकर उसे याद दिलाया है कि तुरंत मुशर्रफ को गिरफ्तार करें ताकि उन्हें पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के मामले की सुनवाई कर रही अदालत के समक्ष पेश किया जा सके।
इससे पहले इंटरपोल से मार्च में एक औपचारिक अनुरोध किया गया था। मुशर्रफ वर्ष 2009 से स्वनिर्वासन में लंदन और दुबई में रह रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 00:30