Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 17:26
पेरिस : यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने पृथ्वी की निगरानी करने वाले उपग्रह एनविसैट के आधिकारिक अंत की बुधवार को घोषणा की। इस उपग्रह ने पिछले महीने काम करना बंद कर दिया था।
एनविसैट का प्रक्षेपण मार्च 2002 में किया गया था। इसे पांच साल तक काम करने के लिए डिजाइन किया गया था। इसे पृथ्वी के महासागर, हिम, भूमि और वातावरण की निगरानी करने वाले उपकरणों के साथ भेजा गया था। इस उपग्रह ने एक दशक तक काम किया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 22:56