Last Updated: Monday, January 2, 2012, 08:49
अम्मान (जार्डन) : फलस्तीनी और इजरायली वार्ताकार करीब एक साल बाद पहली बार बंद पड़ी शांति वार्ता पर विचार विमर्श करने के लिए मंगलवार को जार्डन में बैठक करेंगे।
जार्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद कयाद ने कल बताया कि विदेश मंत्री नासिर जुदेह मंगलवार को एक बैठक की मेजबानी करेंगे, जिसमें इजरायली और फलस्तीनी अधिकारी भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मंत्री इजरायली तथा फलस्तीनी अधिकारियों के साथ अलग से भी मुलाकात करेंगे।
कयाद ने बताया कि यह वार्ता फलस्तीनी तथा इजरायली पक्षों के बीच सीधी वार्ता बहाल करने के लिए कोई साझा आधार तलाशने की दिशा में एक गंभीर प्रयास होगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 14:19