Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 08:47
वाशिंगटन : अमेरिका के एक प्रमुख अटॉर्नी ने कहा है कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा एक घातक आतंकवादी संगठन है जिसने भारत को अपने मुख्य निशाने पर रखा है।
वर्जीनिया प्रांत के ईस्टर्न जिले के अमेरिकी अटॉर्नी नील एच मैकब्राइड ने संवाददाताओं से कहा कि लश्कर-ए-तैयबा पश्चिमी देशों विशेष रूप से अमेरिका में अपने पैर पसार रहा है तथा सदस्यों को कट्टर बनाने एवं उन्हें अपने संगठन में शामिल करने के लिए इंटरनेट प्रचार का इस्तेमाल कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘लश्करे तैयबा जैसे विदेशी आतंकवादी संगठन हिंसक जिहाद और आतंकवाद फैलाने के साथ ही व्यक्तियों को कट्टर बनाने एवं उन्हें अपने संगठन में शामिल करने के लिए इंटरनेट प्रचार का इस्तेमाल कर रहे है।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 15:04