पश्चिम विरोधी नहीं हूं : इमरान खान - Zee News हिंदी

पश्चिम विरोधी नहीं हूं : इमरान खान

वाशिंगटन : क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान ने इस आरोप का खंडन किया है कि वह पश्चिम विरोधी हैं। हाल के महीनों में पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हुए इमरान ने यहां थिंक टैंक अटलांटिक कौंसिल में इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ अमेरिकी अभियान की आलोचना दोहराई लेकिन इस आरोप का खंडन किया कि वह पश्चिम विरोधी हैं। आक्सफोर्ड से पढ़े इमरान ने कहा कि वह उन चुनिंदा पाकिस्तानी राजनीतिज्ञों में एक हैं जिन्होंने पश्चिम में काफी वक्त गुजारा है।

 

इमरान ने कहा, ‘पश्चिम विरोधी होने का कोई तुक नहीं है। पश्चिम एक भौगोलिक क्षेत्र है तो कोई कैसे भूगोल विरोधी हो सकता है। और अमेरिका विरोधी होना, कैसे आप किसी पूरे देश के विरोधी हो सकते हैं जहां विभिन्न तरह के विचार हैं।’

 

इमरान ने कहा, ‘मैं हमेशा आतंक पर अमेरिकी लड़ाई के खिलाफ रहा। मैंने हमेशा सोचा कि यह एक उन्मादी युद्ध है।’ उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अलकायदा के खिलाफ अमेरिकी अभियान का उदासीनता से समर्थन करने के एक दशक बाद उनके देश में कट्टरवाद बढ़ा है और अरबों डॉलर बेकार हो गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 18:19

comments powered by Disqus