पहली डिबेट में ओबामा पर भारी पड़े रोमनी

पहली डिबेट में ओबामा पर भारी पड़े रोमनी

पहली डिबेट में ओबामा पर भारी पड़े रोमनी
वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की पहली डिबेट में अर्थव्यवस्था की हालत, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार और वित्तीय घाटे से जुड़े रिकॉर्ड पर बराक ओबामा को घेरकर रिपब्लिकन मिट रोमनी छा गए। डेनवर में हुई इस डिबेट में ओबामा और रोमनी ने देशवासियों के सामने इस बात का पूरा खाका पेश किया कि मौका मिलने पर वे अगले चार साल तक देश को किस ओर ले जाएंगे।

दोनों के बीच 90 मिनट तक चली डिबेट के बाद सीएनएन-ओरआरसी की ओर से जारी सर्वेक्षण में कहा गया है कि 65 साल के रोमनी मतदाताओं को लुभाने के मामले में 51 साल के ओबामा से आगे चल रहे हैं।

रोमनी को 67 फीसदी लोगों ने समर्थन किया और ओबामा को सिर्फ 25 फीसदी लोगों का साथ मिला। इस नतीजे से रोमनी के प्रचार अभियान दल को बहुत बल मिला है। अमेरिका में 1960 से डिबेट राष्ट्रपति चुनाव का अहम हिस्सा हैं। इससे जनता को यह तय करने का मौका मिलता है कि देश के लिए कौन बेहतर राष्ट्रपति साबित हो सकता है।

पूरी डिबेट के दौरान रोमनी ने नयी नौकरियां पैदा करने के उपायों के ईद-गिर्द बात को जारी रखा। दूसरी ओबामा ने वित्तीय घाटे के मुद्दों को उठाया, लेकिन वह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी की दलीलों के आगे फीके नजर आए। इस डिबेट से पहले हुए अब तक सभी सर्वेक्षणों में ओबामा आगे नजर आ रहे थे, हालांकि दोनों के बीच अंतर बहुत कम था। जानकार कहते हैं कि डिबेट से मिली इस बढ़त के बाद रोमनी के प्रचार अभियान को गति मिलेगी।

राष्ट्रपति ओबामा पर निशाना साधते हुए रोमनी ने कहा कि मैं अमेरिका को लेकर चिंतित हूं। बीते चार साल के दौरान अमेरिका को जिस दिशा में ले जाया गया है, उसे लेकर मैं चिंतित हूं। यह चुनाव इस बारे में है कि आप अपने और बच्चों के लिए किस तरह का अमेरिका चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 14:40

comments powered by Disqus