पहले दौर में होलांदे ने सरकोजी को पछाड़ा - Zee News हिंदी

पहले दौर में होलांदे ने सरकोजी को पछाड़ा

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में सोशलिस्ट उम्मीदवार फ्रांकोइस होलांदे ने मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी को मात दे दी है, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। दोनों अब छह मई को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में आमने-सामने होंगे।

 

कई मतदान एजेंसियों की ओर से एकत्र किए गए नमूनों के मुताबिक होलांदे को पहले चरण में 28 से 30 फीसदी मत मिले हैं वहीं सरकोजी को 24 से 27.5 फीसदी मत मिले हैं।

 

आधिकारिक आंकड़े सभी बड़े मतदान केंद्रों के बंद हो जाने तक सामने नहीं आएंगे, हालांकि रुझानों से स्थिति स्पष्ट है और सरकोजी के प्रचार मुख्यालय के लोगों ने इस्तीफा दे दिया है।

 

सोशलिस्ट प्रवक्ता ऑरेली फिलिपेती ने नतीजों का स्वागत करते हुए कहा, ‘पहले दौरे में अच्छी कामयाबी मिली है।’ मतदान में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार अति दक्षिणपंथी मारीन लीपें को 17 से 20 फीसदी मत मिले हैं। चुनाव में कुल 10 उम्मीदवार हैं।

 

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के के ने वाले पहले दौर के मतदान के लिए मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी। चुनाव में फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी का भविष्य दांव पर लगा था।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 12:25

comments powered by Disqus