पाकिस्तानी आयोग के भारत दौरे में त्योहार के चलते होगी देर

पाकिस्तानी आयोग के भारत दौरे में त्योहार के चलते होगी देर

इस्लामाबाद/लाहौर : मुंबई आतंकवादी हमलों के गवाहों से पूछताछ के लिए पाकिस्तानी आयोग की भारत यात्रा में ‘10 दिन तक मनाये जाने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार` के चलते देर होगी। बचाव पक्ष के एक वकील रियाज अकरम चीमा ने कहा, भारत सरकार ने हमें सूचना दी है कि कल की (प्रस्तावित) यात्रा गणेश चतुर्थी के चलते नहीं हो सकती क्योंकि अदालतें (मुंबई में) बंद हैं। सात पाकिस्तानी आरोपियों की पैरवी कर रही वकीलों की टीम में शामिल चीमा ने कहा, वे लोग पाकिस्तान सरकार से नयी तारीखों की पेशकश करेंगे। यह अहम यात्रा इस महीने दो बार टाली गई है जबकि भारत ने सितंबर के शुरूआत का वक्त दिया था पर टीम पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक उड़ान के रद्द होने के चलते रवाना नहीं हो सकी थी।

इसके बाद यह यात्रा 7 सितंबर के लिए निर्धारित की गई पर उड़ान उपलब्ध नहीं होने के चलते इसे फिर टाल दिया गया। इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर विशेष लोक अभियोजक चौधरी मोहम्मद अजहर ने कहा, कल की यात्रा की योजना में बदलाव के बारे में अभी मुझे अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिली है।

चीमा ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने आयोग के सदस्यों का वीजा जैसे यात्रा दस्तावेज तैयार करने के लिए अभी उनके पासपोर्ट नहीं लिए हैं। पाकिस्तानी आयोग की यात्रा चार गवाहों से जिरह के लिए की जा रही है ताकि लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात संदिग्धों के खिलाफ मुकदमे को आगे बढ़ाया जा सके।

गवाहों में लश्कर ए तैयबा के सदस्य अजमल कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट, मुख्य जांच अधिकारी और नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमलों में संलिप्त आतंकवादियों के शवों का परीक्षण करने वाले दो चिकित्सक शामिल हैं। मुंबई हमला मामले में अगली सुनवाई यहां 18 सितंबर को होने का कार्यक्रम है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 22:15

comments powered by Disqus