पाकिस्तानी चैनलों पर ओबामा की अपील प्रसारित

पाकिस्तानी चैनलों पर ओबामा की अपील प्रसारित

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में इस्लाम विरोधी फिल्म को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच यहां के चैनलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की ओर से शांति की अपील संबंधी विज्ञापन प्रसारित किए जा रहे हैं। यह विज्ञापन इस्लामाबाद में पाकिस्तान के राजदूत की ओर से दिया गया है।

विज्ञापन में ओबामा कहते हैं, ‘अपनी स्थापना के बाद से अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो सभी धर्मों का सम्मान करता है। हम दूसरों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले प्रयासों को खारिज करते हैं।’ हिलेरी ने कहा, ‘इस वीडियो फिल्म से अमेरिकी सरकार का कोई लेना देना नहीं है। हम इसके प्रसंग और संदेश को पूरी तरह खारिज करते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 23:58

comments powered by Disqus