Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 19:03

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान के एक शीर्ष कमांडर ने कहा है कि वे लोग देश की नई पीएमएल-एन सरकार के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं लेकिन यदि उनके खिलाफ अभियान चलाया जाता है तो वे बड़े पैमाने पर युद्ध छेड़ देंगे।
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ‘राजनीतिक आयोग’ के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि यदि वे लोग (सरकार) हमारे साथ वार्ता चाहते हैं तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं और यदि वे युद्ध का विकल्प चुनते हैं तो वे हमें उसके लिए भी तैयार पाएंगे।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने आज एहसान के हवाले से बताया कि तालिबान ने शांति के लिए वार्ता की पेशकश की है और यह अब पीएमएल-एन सरकार पर है कि वह स्पष्ट विकल्पों के साथ आगे आए। एहसान ने गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान की टिप्पणी के जवाब में यह बात कही, जिन्होंने मंगलवार को कहा था कि सरकार शांति और युद्ध के लिए तैयार है।
एहसान ने कहा कि यदि खान युद्ध के विकल्प को वरीयता देते हैं तो हम चुनौती को स्वीकार करने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं। गौरतलब है कि 11 मई के आम चुनाव के बाद तालिबान ने समूचे पाकिस्तान में अपने हमले तेज कर दिए हैं और सिर्फ दो महीनों में करीब 400 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 19:03