Last Updated: Monday, June 3, 2013, 23:34

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में शीर्ष सत्ता संभालने जा रही नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता अयाज सादिक को सोमवार को भारी बहुमत से नेशनल एसेंबली का नया स्पीकर चुना गया।
लाहौर से संसद के लिए चुने गए सादिक ने कुल 258 मत हासिल किए। 313 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। एक मत को अवैध करार दिया गया।
सादिक के प्रतिद्वंद्वी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता शहरयार अफरीदी को महज 31 मत मिले, जबकि मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के एस ए इकबाल कादरी 23 मत पाकर सबसे पीछे रहे।
निवर्तमान स्पीकर फहमीदा मिर्जा ने कहा, ‘दूसरे उम्मीदवारों को मिले कुल मतों से अधिक मत हासिल करने वाले अयाज सादिक को स्पीकर के तौर पर निर्वाचित घोषित किया जाता है।’ फहमीदा ने 59 साल के सादिक को शपथ दिलाई। सादिक ने कहा कि वह सदन को निष्पक्ष तरीके से चलाने का काम करेंगे।
शपथ लेने के बाद सादिक ने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि पूरी तरह से निष्पक्ष होकर सदन को चलाऊंगा। मैं पूरे एसेंबली का स्पीकर हूं।’ लाहौर के एक कारोबारी परिवार में पैदा हुए सादिक 2002 से तीन बार संसद के लिए चुने जा चुके हैं।
सादिक के निर्वाचन के बाद पीएमएल-एन के नेता जावेद अब्बासी को डिप्टी स्पीकर चुना गया। अब्बासी ऐबटाबाद से सांसद हैं। अब्बासी को 312 मतों में से 258 मत हासिल हुए। उनकी निकटत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की मुनाजा हसन को 31 मत मिले और एमक्यूम उम्मीदवार किश्वर जेहरा को महज 23 मत हासिल हुए।
पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली में कुल 342 सदस्य हैं, लेकिन कई सांसद एक से अधिक स्थान से जीते हैं और ऐसे में उन्हें एक सीट के प्रतिनिधि की हैसियत से मतदान का मौका मिला। इनमें भावी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल हैं।
स्पीकर के लिए गोपनीय मतदान कराया गया। सादिक पाकिस्तानी संसद के निचले सदन के 19वें स्पीकर बने हैं। पिछली सरकार का नेतृत्व करने वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने पीएमएल-एन के साथ बातचीत के बाद स्पीकर पद के लिए अपने उम्मीदवार को हटा लिया। पाकिस्तान में पांच जून को नए प्रधानमंत्री शपथ लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 23:34