Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 17:53
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान के पंजाब सूबे का बंटवारा कर जनूबी पंजाब सूबे के गठन का वादा किया है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के हवाले से समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने इस बात की जानकारी दी।
राष्ट्रपति ने कहा कि जनूबी पंजाब सूबे के गठन से दक्षिणी पंजाब के लोगों को उनके सामाजिक-आर्थिक विकास के अवसर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
दक्षिणी पंजाब के मखदूम शहाब-उद-दीन के नेतृत्व वाले पीपीपी के एक दल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।
पंजाब पाकिस्तान के चार सूबों में से है और राष्ट्रीय राजनीति में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 17:53