Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 15:04

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रशासन ने एक आतंकवादी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को निशाना बनाने की साजिश को विफल करने का दावा किया है । प्रशासन का दावा है कि ये आतंकी लाहौर के बाहरी इलाके रायविंद में शरीफ के निवास पर आत्मघाती हमला करने की योजना बना रहे थे ।
पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर गिलानी के अपहरण मामले की जांच कर रही पुलिस तथा खुफिया अधिकारियों की संयुक्त जांच टीम ने इस साजिश का पता लगाया। मई में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अली हैदर का अपहरण किया गया था।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गिलानी के मामले की जांच करते हुए अधिकारियों ने उत्तरी वजीरिस्तान स्थित एक आतंकवादी गुट का पता लगाया जो लाहौर में सक्रिय था और रायविंद में शरीफ को उनके आवास पर आत्मघाती हमले के जरिए निशाना बनाने की साजिश रच रहा था।
आतंकवादी गुट को भेदने के लिए लाहौर में संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए अभियान में टीम को एक अन्य आतंकवादी समूह का पता चला जो तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में स्थित कमांडरों मतिउर रहमान तथा मुहम्म्द यासिन उर्फ असलम से जुड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 15:04