Last Updated: Friday, June 15, 2012, 22:28

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने रिश्वतखोरी के मामले में मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी के पुत्र अरसलान इफ्तिखार और एक व्यापारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
समाचार पत्र डॉन के अनुसार दो सदस्यीय खंडपीठ ने मामले पर फैसला सुनाते हुए महान्यायवादी इरफान कादिर को अरसलान और रियल इस्टेट कारोबारी मलिक रियाज एवं उसके दामाद सलमान अली खान के खिलाफ कई कार्रवाई करने का आदेश दिया।
न्यायाधीश एस. ख्वाजा ने सुनवाई खत्म होने के बाद गुरुवार को फैसला सुनाया। अपने 14 पृष्ठों के आदेश में न्यायाधीश ने कहा, हमें आशा है कि महान्यायवादी ऐसे तंत्र की स्थापना करेंगे जिससे गलत काम करने पर मलिक रियाज हुसैन, डॉ अरसलान और सलमान अली खान जैसे लोगों के खिलाफ मामला पूरी ताकत से चलाया जा सके।
मंगलवार को रियाज ने न्यायालय में कहा था कि उसने पिछले तीन वर्षो के दौरान अरसलान की विदेश यात्राओं को प्रायोजित किया था। रियाज ने बताया कि उसने अरसलान को लंदन एवं मोंटे कार्लो के महंगे होटलों में ठहराया और जुए के नुकसान की भरपाई भी की। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 22:28