पाकिस्तानी संसद में आतंकवाद निरोधक बिल पास

पाकिस्तानी संसद में आतंकवाद निरोधक बिल पास

पाकिस्तानी संसद में आतंकवाद निरोधक बिल पासइस्लामाबाद : पाकिस्तान की संसद ने देश में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक नए संगठन का गठन करने से जुड़े विधेयक को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (एनएसीटीए) की स्थापना करने से जुड़े विधेयक को कल संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली ने पारित किया। सांसदों की ओर से सुझाए गए कुछ संशोधनों को शामिल करने के बाद इसे पारित किया गया।

एनएसीटीए की अध्यक्षता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री करेंगे। यह कई मौजूदा संगठनों के जरिए उठाए गए आतंकवाद विरोधी कदमों को एकीकृत करने का काम करेगा। इस नए संगठन में प्रधानमंत्री के अलावा गृह, वित्त एवं रक्षा मंत्री शामिल होंगे। सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री तथा आईएसआई, गुप्तचर ब्यूरो, सैन्य खुफिया एवं संघीय जांच एजेंसी के प्रमुख भी इसके सदस्य होंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 15:16

comments powered by Disqus