Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 00:10
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीइस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ तथा उनके प्रतिद्वंद्वी एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने आज आम चुनावों में अपनी-अपनी सीट से जीत हासिल की।
शरीफ ने पंजाब प्रांत की सरगोधा सीट से जीत हासिल की। खबर है कि उनकी पार्टी उन 203 सीटों में 110 पर आगे चल रही है जिनके रझान मिल रहे हैं। नेशनल असेंबली की 272 सीटों के लिए आज ही चुनाव कराए गए थे। क्रिकेटर से अभिनेता बने इमरान ने पेशावर-आई सीट से जीत हासिल की। उनकी पार्टी 32 सीटों पर आगे है।
‘एक्सप्रेस न्यूज’ की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘एएनपी के गुलाम बिलौर ने एनए-1 (पेशावर-आई) सीट पर इमरान खान से हार स्वीकार कर ली है। इमरान को इस सीट पर 66,464 वोट मिले।’ शरीफ को 19,125 वोट मिले। उन्होंने पीटीआई के नूर हयात को मात दी जिन्हें महज 6,065 वोट हासिल हुए। नेशनल असेंबली की 272 सीटों में से जिन 229 सीटों के रझान मिल रहे हैं उनमें पीएमएल-एन 110, पीटीआई 32, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 31 जबकि निर्दलीय 20 और जेयूआई-एफ 10 सीटों पर आगे चल रही है।
इससे पहले शनिवार को हुए आम चुनाव में तालिबान की धमकी पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा। इस दौरान हुए बम विस्फोटों और हिंसा की अन्य वारदाताओं में 15 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
नेशनल असेम्बली की 342 में से 269 और चार प्रांतीय असेम्बलियों, पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खबर पख्तूनख्वा की 728 सीटों के लिए एक साथ मतदान कराए गए हैं। कितने मतदाताओं ने शनिवार को मतदान किया इसका आंकड़ा अभी जारी नहीं किया गया है। 18 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में 36 लाख महिला मतदाता समेत 86 लाख मतदाता हैं।
सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त हो जाना था, लेकिन पाकिस्तान चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया। कराची जहां कई तरह की समस्याएं सामने आई और हिंसा भी हुई वहां 8 बजे रात्रि तक मतदान होने दिया गया। सत्ता की लड़ाई के दो प्रमुख राजनीतिक योद्धाओं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने मतदान पर संतोष जताया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शरीफ ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से हुआ चुनाव एक शुभ संकेत है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि पंजाब में लोगों ने निर्भीक हो कर मतदान किया और सिंध व बलूचिस्तान में भी हुआ मतदान संतोषजनक रहा। मतदान शुरू होते ही कराची में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार के समीप हुए एक शक्तिशाली विस्फोट से हुई। इस हमले में 10 लोग मारे गए, जबकि 50 अन्य घायल हो गए। ब्लूचिस्तान में हुए बम विस्फोट से एक मतदाता की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इसी प्रांत में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में चार लोग मारे गए।
पेशावर शहर में भी एक मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में आठ लोग घायल हो गए। चुनाव से पूर्व हुए कई आतंकवादी हमलों में तीन उम्मीदवारों सहित कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे का प्रचार के दौरान मुल्तान में अपहरण कर लिया गया। इस बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को स्वीकार किया कि वह देश के बड़े शहर कराची में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने में विफल रहा। आयोग ने वहां हुई गड़बड़ी पर विचार करने के लिए आपात बैठक बुलाई है।
First Published: Sunday, May 12, 2013, 00:02