Last Updated: Friday, December 23, 2011, 10:53
बीजिंग : चीन के वरिष्ठ राजनयिक दाइ बिंगुओ पाकिस्तान के दौरे पर इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं। यह दौरा उस वक्त हो रहा है, जब पाकिस्तान में सत्ता और सेना के बीच टकराव की स्थिति पैदा होती दिख रही है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिउ वीमिन ने मीडिया को बताया कि विदेशों के अधिकांश नाजुक हालातों की देखरेख करने वाले देश के वरिष्ठ राजनयिक और स्टेट काउंसिलर दाइ आज इस्लामाबाद पहुंचेंगे। वह पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
दाइ का दौरा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के 60वें साल के समापन समारोह से संबंधित है। यह समारोह पिछले साल इसी वक्त चीन के प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ के पाकिस्तानी दौरे के समय शुरू हुआ था।
गौरतलब है कि नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका के साथ पाकिस्तान के संबंधों में आई खटास के बाद पहली बार चीन का एक वरिष्ठ राजनयिक पाकिस्तान के दौरे पर जा रहा है। चीन ने इस हमले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी और अमेरिका से पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने को कहा था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 16:23