Last Updated: Saturday, June 23, 2012, 18:27
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने अपने मंत्रिपरिषद में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी मंत्रिमंडल के महत्वपूर्ण सदस्यों को उनके पुराने विभागों में ही कायम रखा है।
हिना रब्बानी खार फिर से विदेश मंत्री बनाई गई हैं जबकि कमर जमान कायरा सूचना मंत्रालय में लौट आए हैं। नवेद कमर को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चौधरी परवेज इलाही को फिर से वरिष्ठ मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल किया है और उन्हें रक्षा उत्पादन एवं उद्योग मंत्रालय दिया गया है।
इलाही की पीएमएल-क्यू पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।
पीपीपी प्रमुख और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की वफादार फरजाना राज्य मंत्रिमंडल में शामिल नए चेहरों में एक है। उन्हें गरीबों की मदद के लिए चलाए जाने वाले बेनजीर आय समर्थन कार्यक्रम का प्रभार दिया गया।
मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों में मखदूम अमीन फहीम (वाणिज्य मंत्री), अरबाब आलमगीर खान (संचार मंत्री), नजर मुहम्मद गोंडाल (पूंजी प्रशासन एवं विकास), राणा मुहम्मद फारूक सईद खान (जलवायु परिवर्तन), अब्दुल हफीज शेख (वित्त), मीर हजर खान बाजरानी (अंतर-प्रांतीय समन्वय) , मंजूर वट्टू (कश्मीर मामले), फारूक नईक (कानून एवं न्याय) शामिल हैं।
अशरफ को कल नेशनल एसेम्बली के विशेष सत्र के दौरान नया प्रधानमंत्री चुना गया था। उन्हें और उनके मंत्रिपरिषद को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रधानमंत्री गिलानी को मंगलवार को अदालत की अवमानना को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद पीपीपी ने अशरफ को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में नामित किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 23, 2012, 18:27