Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 14:31
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भक्कर और अन्य अशांत जिलों में भीषण गुटीय संघर्ष में 11 लोगों की मौत के एक दिन बाद सख्त अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबित भक्कर, दरिया खान, कोटला जाम पांज गरीन और कहावर कलां में कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा। ये जिले हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित हैं।
कार्यकारी जिला अधिकारी (ईडीओ) काजी जहूर हुसैन ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है वहां सभी संस्थान बंद रहेंगे। जियो न्यूज ने जिला पुलिस अधिकारी सरफराज फालकी के हवाले से कहा कि अशांत क्षेत्रों में पुलिस और रेंजरों के अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। कल उस समय हिंसा भड़क उठी थी जब कट्टरपंथी सुन्नी समूह अहले सुन्नत वलजामात द्वारा आयोजित एक विरोध मार्च मध्य पंजाब में भक्कर जिला स्थित शियाओं के इलाके में पहुंचा।
खबरों में कहा गया है कि मार्च भक्कर से दरिया खान जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोंगों ने मार्च में शामिल लोगों पर गोलीबारी की। इसके जवाब में मार्च में शामिल कुछ व्यक्तियों ने भी गोलीबारी की। इस गोलीमारी में दोनों ओर से छह लोग घटनास्थल पर ही मारे गए जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों लोगों में से पांच ने बाद में दम तोड़ दिया। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 24, 2013, 14:31