पाकिस्तान के प्रांतीय मंत्री का इस्तीफा - Zee News हिंदी

पाकिस्तान के प्रांतीय मंत्री का इस्तीफा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वाणिज्य एवं निवेश मंत्री दोस्त मोहम्मद खोसा ने एक अभिनेत्री के लापता होने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। खोसा ने अभिनेत्री से विवाह किया था।

 

टीवी चैनल 'जिओ न्यूज' ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि फिल्म अभिनेत्री सपना के लापता होने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके खोसा ने इस्तीफा दे दिया। पिछले वर्ष दिसम्बर में खोसा पर सपना के गायब कराने का आरोप लगा था। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

 

लाहौर उच्च न्यायालय में सपना की बरामदगी के लिए एक याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता ने कहा था कि सपना पिछले आठ महीने से गायब है और पुलिस उनकी सहायता नहीं कर रही है। खोसा ने हाईकोर्ट में अभिनेत्री के साथ विवाह की बात स्वीकार की लेकिन कहा कि वे उसे तलाक दे चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 16:19

comments powered by Disqus