पाकिस्तान के हॉर्ट सर्जन से थी डायना को मोहब्बत!

पाकिस्तान के हॉर्ट सर्जन से थी डायना को मोहब्बत!

पाकिस्तान के हॉर्ट सर्जन से थी डायना को मोहब्बत!ज़ी मीडिया ब्यूरो

लंदन: ब्रिटेन की दिवंगत राजकुमारी डायना की एक दिलचस्प प्रेम कहानी का खुलासा हुआ है। ब्रिटिश सोशलाइट और डायना की दोस्त जेमिमा खान के मुताबिक डायना पाकिस्तान के जानेमाने हॉर्ट सर्जन हसनत खान से मोहब्बत करती थीं। उन्होंने अपने खुलासे में कहा है कि डायना उनके साथ लंदन छोड़कर पाकिस्तान में बसने की तैयारी करने लगी थीं।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और नेता इमरान की पूर्व पत्नी जेमिमा का कहना हैं कि डायना, हसनत से बेहद प्यार करती थीं और 1995 से 1997 तक दो साल चले प्रेम-प्रसंग के बाद वह उनके साथ रहने की ख्वाहिशमंद थीं।

वैनिटी फेयर मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में जेमिमा ने यह बातें कहीं। उनके मुताबिक डायना शादी के सिलसिले में पाकिस्तान में हसनत के परिवार से भी मिली थीं। लेकिन हसनत का परिवार एक अंग्रेज लड़की से शादी को लेकर रजामंद नहीं था और डरता था।

जेमिमा के मुताबिक हसनत का यह मानना था कि शादी एक हास्यास्पद विचार है और सामान्य जिंदगी जीने के लिए उन्हें पाकिस्तान जाना होगा। हसनत ने यह बात डायना से भी कही थी। हसनत के शादी को लेकर इस रवैया से वह बेहद परेशान भी थीं।

इस लेख के मुताबिक जब डायना को लगा यह प्रेम कहानी अंजाम तक नहीं पहुंच पाएगी। तब डायना और हसनत के रिश्ते के बिगड़ने के बाद डायना ने डोडी अल फैयद के साथ रिश्ता जोड़ा। गौर हो कि डायना और हसनत के संबंधों को लेकर एक फिल्म बन रही है। लेकिन हसनत ने फिल्मकार को सहयोग करने से साफ तौर पर मना कर दिया है।

First Published: Thursday, August 1, 2013, 13:58

comments powered by Disqus