Last Updated: Saturday, October 1, 2011, 06:20
एजेंसी: अमेरिका ने कहा है कि पाक भारत के खिलाफ आतंकवादी समूहों का समर्थन कर गलती कर रहा है.
अमेरिका ने सावधान करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने कश्मीर में भारत के खिलाफ आतंकवादी समूहों का इस्तेमाल किया है और वह ऐसा करके एक गंभीर, दुखदाई और रणनीतिक गलती कर रहा है.
अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि पाकिस्तान को लगता है कि वह जंगली जानवर को अपने यहां शरण दे सकता है और इससे केवल पड़ोसी को ही नुकसान होगा लेकिन ऐसे बहुत से उदाहरण भरे पड़े हैं जिनमें ऐसा नहीं हुआ.
क्लिंटन ने कहा कि पाकिस्तान के लोग अत्यंत खराब सुरक्षा माहौल से निकलने की कोशिश कर रहे हैं.
हिलेरी क्लिंटन ने कहा, ‘‘मैं अपने आप को और अपने सहयोगियों को उसके बारे में याद दिलाना चाहती हूं क्योंकि अपने विरूद्ध आतंकवाद के खात्मे की कोशिश में उनका बहुत बड़ा हित है.
लेकिन उनके आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई से भारत के साथ संबंध, अमेरिका और गठबंधन सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान को लेकर और उससे बाहर के क्षेत्र में चिंता है. आशंका है कि स्थिति और बिगड़ सकती है.’’
जाहिर तौर पर हिलेरी क्लिंटन का इशारा पाकिस्तान में पनाह लेनेवाले आतंकवादी गुटों की तरफ था जिन्हें कथित तौर पर पाकिस्तान ने शरण दे रखा है.
First Published: Saturday, October 1, 2011, 11:50