Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 20:22

इस्लामाबाद : आसिफ अली जरदारी सुरक्षा कारणों और भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोले जाने की आशंका के कारण आठ सिंतबर को राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल समाप्त होने के बाद पाकिस्तान छोड़कर जा सकते हैं। ‘डॉन’ अखबार की वेबसाइट ने राष्ट्रपति के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा कि जरदारी के मित्रों ने उन्हें पाकिस्तान छोड़कर जाने की सलाह दी है क्योंकि उनकी जिंदगी को गंभीर खतरा है।
सूत्रों ने कहा कि जरदारी द्वारा देश छोड़कर जाने का एक अन्य ‘मुख्य कारण’ उनके खिलाफ लंबित भ्रष्टाचार के मामले हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जरदारी के खिलाफ स्विट्जरलैंड में भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने से जुड़े एक मामले की सुनवाई पहले से ही शुरू की है। जरदारी के कानूनी सलाहकारों को पता है कि सितंबर में राष्ट्रपति पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें राष्ट्रपति के तौर पर मिले विशेषाधिकार उपलब्ध नहीं होंगे।
खबर में कहा गया कि कराची में हाल में जरदारी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बिलाल शेख की हत्या राष्ट्रपति और उनके परिवार के लिए खतरे की घंटी है। जरदारी के पद से हटने पर उन्हें कड़ी सुरक्षा उपलब्ध नहीं होगी और इससे वह और उनके परिवार ‘बहुत असुरक्षित’ स्थिति में पहुंच जाएंगे।
इससे पहले, कराची में जरदारी के निजी आवास के मुख्य सुरक्षा अधिकारी खालिद शहंशाह की वर्ष 2008 में घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। वर्ष 2011 में भुट्टो परिवार के एक अन्य सुरक्षा अधिकारी इमरान जंगी की भी कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक नेता ने कहा, राष्ट्रपति की पिछले पांच सालों में सार्वजनिक रूप से उपस्थिति पर गौर कीजिए। बहुत दुर्लभ रही। वह अपने बंकर में रहने को तरजीह देते हैं। अब राष्ट्रपति के तौर पर मिले सभी विशेषाधिकार समाप्त होने पर वह पाकिस्तान में नहीं रहेंगे। जरदारी के पद से हटने के बाद वह भ्रष्टाचार मामलों में संविधान के तहत विशेषाधिकार का दावा नहीं कर सकते।
पीपीपी के एक वरिष्ठ नेता एतजाज अहसन ने कहा कि संविधान के तहत विशेषाधिकार किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि संवैधानिक पद को मिलता है इसलिए उन्हें राष्ट्रपति पद पर रहते ही विशेषाधिकार मिल सकता है। खबर में कहा गया है कि जरदारी अनिश्चितकाल के लिए विदेश जा सकते हैं। जरदारी पहले ही मीडिया में कह चुके हैं कि उनका अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है। पीपीपी के एक नेता ने कहा कि जरदारी विदेश से पार्टी का नियंत्रण संभाल सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 20:22