Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 15:22
काबुल : अफगानिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा है कि अगर पाकिस्तान शांति के प्रति गंभीर है तो वह कुछ ही सप्ताह में अफगान युद्ध समाप्त कर सकता है। बीबीसी पर बुधवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में जनरल शेर मोहम्मद करीमी ने काबुल और इस्लामाबाद के बीच के अविश्वास को उजागर कर दिया। अफगानिस्तान में अमेरिका नीत बल एक दशक से अधिक समय से तालिबान और अन्य उग्रवादियों के खिलाफ युद्ध कर रहे हैं।
अफगान नेशनल आर्मी के प्रमुख करीमी ने कहा कि इस्लामी चरमपंथ को बढ़ावा देने वाले मदरसों को बंद कर तालिबान के खिलाफ पाकिस्तान ने आज शिकंजा कसा है। करीमी से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान चाहे तो काबुल सरकार के खिलाफ तालिबान की लड़ाई को बंद कर सकता है। इस पर उन्होंने कहा ‘हां, वह कुछ ही सप्ताह में ऐसा कर सकता है।’ उन्होंने कहा ‘तालिबान उनके नियंत्रण में है’ और पाकिस्तान शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए और प्रयास कर सकता है।
शनिवार को काबुल में रिकॉर्ड किए गए इस साक्षात्कार में करीमी ने कहा ‘अब पाकिस्तान आतंकवादियों से उतना ही पीड़ित है जितना हमारा देश। हम दोनों इस खतरे से मिल कर निपट सकते हैं और इसके लिए हमें अपने काम में ईमानदार होना पड़ेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 15:22