पाकिस्तान ने `डेरा गाजी खान` की सुरक्षा बढ़ाई

पाकिस्तान ने `डेरा गाजी खान` की सुरक्षा बढ़ाई

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी अधिकारियों ने स्थानीय तालिबान से गंभीर खतरे के मद्देनजर डेरा गाजी खान में देश के सबसे बड़े परमाणु संयंत्रों में से एक में सैनिकों और पुलिसकर्मियों की बड़ी टुकड़ियां तैनात की हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि परमाणु प्रतिष्ठान के अंदर और आसपास तैनाती के अतिरिक्त पंजाब के दक्षिणी हिस्से में तीन सैन्य डिवीजनों को प्रतिबंधित समूहों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने को कहा गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पाकिस्तान में परमाणु संयंत्र को पहला सुरक्षा खतरा हो सकता है और सेना और सुरक्षा बल कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं। सैन्य और पंजाब पुलिस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि परमाणु प्रतिष्ठान में खतरे की प्रकृति गंभीर है। घटना के होने का 80 फीसदी खतरा है।
अखबार के अनुसार आईएसआई ने कथित तौर पर पाकिस्तानी तालिबान के एक टेलीफोन कॉल को पकड़ा है जिसमें प्रतिबंधित समूह के सदस्यों को डेरा गाजी खान में परमाणु प्रतिष्ठान पर हमले की अपनी रणनीति को अंतिम रूप देते सुना गया।

प्रतिष्ठान में काम करने वाले उच्च रैंक वाले एक अनाम सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा गया, ‘डेरा गाजी खान देश में सबसे बड़े परमाणु संयंत्रों में से एक है और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से इसे पहली बार गंभीर सुरक्षा खतरे का सामना करना पड़ा है।’

पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग में काम करने वाले एक अधिकारी के अनुसार डेरा गाजी खान से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर महत्वपूर्ण सैन्य और असैन्य ईंधन चक्र है। स्थल में यूरेनियम मिलिंग, खनन ऑपरेशन और यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड कन्वर्शन संयंत्र शामिल है। आईएसआई द्वारा पकड़े गए टेलीफोन कॉल के अनुसार आत्मघाती हमलावरों को ले जा रहे तीन से चार वाहन डेरा गाजी खान में प्रवेश करने वाले हैं और किसी भी वक्त परमाणु संयंत्र पर हमला कर सकते हैं।

सूत्रों ने दैनिक को बताया कि पूर्व के दृष्टांतों के अनुसार फोन कॉल के मार्फत पकड़ी गई धमकियां अक्सर 72 घंटे के भीतर कार्यान्वित होती हैं। फोन या पत्र के माध्यम से सीधे धमकियां अक्सर कार्यान्वित नहीं होतीं। डेरा गाजी खान जिला पुलिस प्रमुख चौधरी सलीम ने धमकी की पुष्टि की और कहा कि पुलिस को परमाणु प्रतिष्ठान के प्रभारी सैन्य अधिकारी से संयंत्र के आस-पास जितना हो सके सुरक्षा को कड़ी करने का निर्देश मिला है। सलीम ने बताया कि पाकिस्तानी तालिबान ने कामरा हवाई ठिकाने पर हमले के बाद से प्रतिष्ठान पर हमला करने की धमकियां भेजनी शुरू की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 14:44

comments powered by Disqus