Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 10:52
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज सद्भावना के कदम के तहत 45 भारतीय मछुआरों को रिहा किया लेकिन भारतीय अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं मिलने के कारण उनकी रिहाई पर भ्रम की स्थिति बन गयी है।
विदेश सचिव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने 45 भारतीय कैदियों को मुक्त कर दिया है और उन्हें कल वाघा के जरिए उनके देश भेजा जाएगा। ’’ इन मछुआरों को कराची की जेल से रिहा कर एक बस में बिठाया गया जो उन्हें पूर्वी शहर लाहौर ले जायेगी। इनमें ज्यादातर मछुआरे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने आज दोपहर तक भारतीय उच्चायोग को उनकी रिहाई की आधिकारिक सूचना नहीं दी। सूत्रों ने बताया कि इनमें से कई मछुआरों की पहचान सत्यापित नहीं की गयी है और कई ने अपनी कैद की अवधि पूरी नहीं की है।
उन्होंने बताया कि इन मछुआरों को कल वाघा सीमा से भारत में दाखिल होने देने से पहले कई तरह की औपचारिकतायें पूरी करनी हैं। टेलीविजन फुटेज में इन मछुआरों को कराची की मलीर जेल से निकल कर बस में चढ़ते हुये दिखाया गया है।
गौरतलब है कि सात मई को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान 51 वैसे भारतीय मछुआरों को रिहा करेगा जिन्होंने अपनी सजा की अवधि पूरी कर ली है। बाद में यह संख्या 49 और फिर 45 बतायी गयी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 25, 2013, 10:52