Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 07:17
वॉशिंगटन : अमेरिका के एक विदेश नीति विशेषज्ञ ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा और खुफिया एजेंसी आईएसआई के करीबी रिश्ते तोड़ने की बाबत पिछले दो सालों में पाकिस्तान पर बनाया गया अंतरराष्ट्रीय दबाव बेनतीजा रहा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए जोर लगा रहे रिपब्लिकन नेता मिट रोमनी के सलाहकार की भी भूमिका निभा रहे एश्ले टेलिस ने कहा, ‘आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा के अंतरंग रिश्ते तोड़ने के लिए पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव में इजाफा होता रहा है लेकिन अभी तक इसका नतीजा सिफर रहा है।’
‘कार्नेगी एंडाउमेंट फॉर पीस’ के दक्षिण एशिया कार्यक्रम में वरिष्ठ एसोसिएट सहयोगी टेलिस ने अपनी ताजातरीन नीति समीक्षा ‘द मिनेस दैट इज लश्कर-ए-तैयबा’ में अपनी यह राय जाहिर की है। भारत और अमेरिका के बीच हुए असैन्य परमाणु करार में भी टेलिस की अहम भूमिका रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 12:47