Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 08:58

वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों के जखीरे और उनकी गुणवत्ता में लगातार सुधार कर रहा है। ये सुधार वह भारत को लक्ष्य बनाकर कर रहा है और वह ऐसी स्थितियों को बढ़ावा दे सकता है जिनमें इन परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया जा सके।
यह रिपोर्ट अमेरिकी कानून निर्माताओं के लिए कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस ने बनाई है। सीआरएस के अनुसार, पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम मुख्य रूप से भारत से खतरे की धारणा पर आधारित है। वह ऐसा दिखाने का प्रयास करता है कि वह भारत से डरा हुआ है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पाकिस्तान भारत के परमाणु हथियारों के जखीरे में संभावित वृद्धि से अपने बचाव के लिए परमाणु सामग्री के उत्पादन को बढ़ा रहा है । साथ ही वह परमाणु हथियारों को ले जाने वाले वाहनों की संख्या भी बढ़ा रहा है।’ इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस्लामाबाद परमाणु हथियारों के लिए अपने वर्तमान प्रयासों में तेजी ला सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 08:58