Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 15:06
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के हिंसा प्रभावित पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर के बाहरी इलाके में आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले में पुलिसकर्मियों और बिजली कंपनी के श्रमिकों सहित कम से कम सात व्यक्ति मारे गए। आतंकवादियों ने इस हमले के दौरान एक ग्रिड स्टेशन क्षतिग्रस्त कर दिया।
कल देर रात एक बजे के कुछ ही देर बाद पेशावर के उपनगर बड़ाबेर स्थित ग्रिड स्टेशन पर करीब 50 आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले में एक पुलिसकर्मी और बिजली कंपनी का एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमले के बाद से नौ व्यक्ति लापता हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनमें से पांच शव आज सुबह ग्रिड के आसपास के खेतों में मिले। जल संसाधन एवं विद्युत विकास प्राधिकरण (डब्ल्यूएपीडीए) के दो इंजीनियरों सहित चार कर्मचारी अभी भी लापता हैं और सुरक्षा बलों ने उनका पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो पुलिसकर्मी और डब्ल्यूएपीडीए के पांच कर्मचारी शामिल हैं। हमलावरों ने ग्रिड स्टेशन के आसपास लगे कटीले तार को काटकर उस पर रॉकेटों से हमले किये।
आतंकवादियों ने सात वाहनों में आग लगा दी । उनके और पुलिसकर्मियों के बीच कुछ समय लिए मुठभेड़ भी हुई। टेलीविजन फुटेज में ग्रिड स्टेशन की चहरदिवारी विस्फोटों से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखायी गई। परिसर में कई जले हुए वाहन और उपकरण देख जा सकते थे। ग्रिड स्टेशन पर हमले के बाद पेशावर के कई इलाकों में अंधेरा छा गया।
डब्ल्यूएपीडीए कर्मियों ने खबर पख्तूनख्वा प्रांत में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया और कहा कि वे अपने कार्यालय बंद करके काम बंद कर देंगे। किसी भी समूह ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली हैं लेकिन ऐसे हमलों के लिए आमतौर पर तहरीके तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 15:06