पाकिस्तान में इमारत गिरी, 22 मरे - Zee News हिंदी

पाकिस्तान में इमारत गिरी, 22 मरे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक फैक्टरी की तीन मंजिला इमारत ढहने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। मरने वालों में 16 महिलाएं हैं।

जब इमारत ढही, उस समय उसमें कम से कम 60 लोग काम कर रहे थे। सोमवार सुबह 8.30 बजे एक बॉयलर फटने के कारण इमारत ढह गई। फैक्टरी में पशु चिकित्सा के लिए दवाएं बनती थीं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक फैक्टरी बीते 30 सालों से चल रही थी। पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने हादसे की जांच का आदेश दिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 9, 2012, 08:59

comments powered by Disqus