Last Updated: Friday, March 2, 2012, 09:46
इस्लामाबाद : उत्तरी पाकिस्तान के पेशावर शहर में संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में एक खुफिया ब्यूरो अधिकारी की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खुफिया ब्यूरो के इंस्पेक्टर बशीर खान अपने बेटे को स्कूल ले जा रहे थे। अबसार कालोनी के समीप संदिग्ध उग्रवादियों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया। हमले में खान की मौके पर ही मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया।
हमलावर भाग निकले। अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस अधिकारियों ने खान को एक बहादुर अधिकारी बताया जिसने कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 2, 2012, 15:16