Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 04:58
करांची : पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में चार हिंदू डॉक्टरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय और दहशत व्याप्त हो गया है। डॉक्टरों को शिकारपुर के नजदीक चक शहर में उनके क्लीनिक में गोली मार दी गई।
प्रांतीय विधानसभा के पूर्व सदस्य और पाकिस्तान हिंदू परिषद् के मुख्य संरक्षक डॉ. रमेश कुमार ने पुष्टि की है कि डॉ. अशोक, डॉ. नरेश, डॉ. अजीत और डॉ. सातिया पॉल को उनके क्लीनिक में हथियारबंद हमलावरों ने गोली मार दी। डॉ. कुमार ने कहा, ‘हमारे समुदाय के लोगों को पहली बार निशाना नहीं बनाया गया है। चिंता की बात है कि कानून लागू करने वाली एजेंसियां ऐसी गतिविधियों में अपराधियों का समर्थन करती दिख रहीं हैं।’
उधर, इस्लामाबाद में पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कई प्रमुख प्रतिष्ठानों पर एक साथ कई आत्मघाती हमला करने के आतंकवादियों के षड्यंत्र को नाकाम कर दिया। उनके निशाने पर राष्ट्रपति भवन और सेना मुख्यालय भी था। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। खुफिया अधिकारियों ने प्रतिबंधित संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेने के बाद हमले के बारे में जानकारी जुटाई।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 10:28